Browsing: Lockdown

बिहार में पहली बार लॉकडाउन 15 मई तक लगाया गया था, उसके बाद स्थिति को देखते हुए सरकार ने इसे 25 मई तक बढ़ाया. इसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला लेते हुए सीएम ने 1 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाने की जानकारी दी थी.

लॉकडाउन में सरकारी कर्मियों को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा आदेश दिया है। वित्त विभाग के सचिव ने इस संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम और कोषागार पदाधिकारी को पत्र भेजा है।

कोरोनाकाल में अब लोग पटना के ईको पार्क, शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क सहित दर्जनभर से अधिक पार्कों में वर्चुअल टूर कर सकेंगे।

बिहार में जब से कोरोना की दूसरी लहर फैली खुद नीतीश कुमार अपने घऱ में कैद हो गये। वैसे कहने को वे दो दफे पटना के भ्रमण पर निकले। लेकिन बंद गाड़ी में बैठे बैठे सड़क पर घूमे।

अब देश-दुनिया में शाही लीची की बिक्री जीआई टैग के साथ होगी। बौद्धिक सम्पदा कानून की तहत शाही लीची को जीआई टैग मिला है। ढाई सालों की जांच-पड़ताल में संतुष्ट होने के बाद शाही लीची को भौगोलिक उपदर्शन रजिस्ट्री ने टैग दिया है।

बताया जा रहा है कि यह लॉकडाउन जून के पहले हफ्ते तक के लिए हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी गाइडलाइन में बदलाव किए जाएंगे।